दक्षिणी वियतनाम के चिड़ियाघरों में कई बाघ, तीन शेर और एक पैंथर की मौत हो गई है। जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि डोंग नाई प्रांत के मैंगो गार्डन रिज़ॉर्ट में मृत बाघों के दो नमूनों में बर्ड फ्लू के एच फाइव एन वन की पुष्टि हुई।
पिछले महीने रिसॉर्ट में चिकन खिलाने के बाद 20 बाघों की मौत हो गई। संभावना है कि बाघ बीमार चिकन से संक्रमित हुए थे।