दक्षिणी लेबनान में कल इस्राइल के हवाई हमलों में 16 लोग मारे गए। हिजबुल्लाह की जवाबी कार्रवाई में एक इस्राइली की भी मौत हुई है। लेबनान सीमा पर पिछले पांच महीनों से जारी संघर्ष में यह सबसे भीषण हमला था। गजा में इस्राइल और हमास के बीच युद्ध छिड़ने के बाद से दोनों तरफ के हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।
इस्राइली हमले में लेबनान के इस्लामिक ग्रुप को निशाना बनाया गया, जो हिजबुल्लाह संगठन में शामिल हो गया है। हमले में हिजबुल्लाह के दो लड़ाके भी मारे गए हैं।