मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 17, 2024 1:09 अपराह्न

printer

दक्षिणी लेबनान में अभियान सीमित, स्‍थानीय और लक्षित था: इजरायली सेना

इजरायली सेना के जवान एक रणनीति के तहत पिछले छह सप्‍ताह से लेबनान में काफी अन्‍दर तक प्रवेश कर गई। सेना ने इजरायल की सीमा से पांच किलोमीटर दूर चामा गांव में महत्‍वपूर्ण स्‍थान पर कब्‍जा किया और फिर वापिस लौट आई।

 

लेबनान की राष्‍ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि इजरायली सेना ने चामा में पैगंबर शिमोन के धार्मिक स्‍थल और कई घरों को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि इजरायली सेना ने इन दावों की पुष्टि नहीं की है। लेकिन उसने कहा कि दक्षिणी लेबनान में उसका अभियान सीमित, स्‍थानीय और लक्षित था।

 

यह घटना पिछले साल सितंबर में शुरू हुए इजरायली अभियान का हिस्‍सा है। जिसका लक्ष्‍य हिजबुल्‍लाह की सैनिक क्षमताओं को कमजोर करना और गाजा संघर्ष के बीच इजरायल पर हिजबुल्‍लाह के हमलों को रोकना है। लेबनान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमलों से 3 हजार 400 लोगों की मृत्‍यु हुई है जिनमें से 80 प्रतिशत मौतें पिछले दो महीनों में दर्ज की गई। इजरायल ने कहा कि लेबनान की सीमा के पास हजारों इजरायलियों के अपने घर लौटने के लिए सैन्‍य अभियान जरूरी है।