दक्षिणी फिलीपींस में ज़ाम्बोआंगा से सुलु प्रांत के जोलो द्वीप जा रही नौका समुद्र में डूब गई। इसमें चालक दल के 27 सदस्य सहित 359 लोग सवार थे। फिलीपींस नौसैनिक तट रक्षक के बचाव दल और स्थानीय नाविकों ने दो सौ 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है, जबकि सात शव निकाले गए है। सौ से अधिक लोग अब भी लापता है।
लगातार आने वाले तूफानों, खराब रखरखाव वाले जहाजों, अत्यधिक भीड़भाड़ और सुरक्षा नियमों के अनियमित प्रवर्तन के कारण फिलीपींस द्वीपसमूह के दूरस्थ प्रांतों में समुद्री दुर्घटनाएँ अक्सर होती रहती हैं। दिसंबर 1987 में, मध्य फिलीपींस में एक ईंधन टैंकर से टकराने से डोनापाज़ नामक नौका डूब जाने से उसमें सवार चार हजार 300 से अधिक लोग मारे गए थे।