मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2024 7:46 अपराह्न

printer

दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ के कुछ और हिस्‍सों तथा तेलंगाना में पहुंच गया है  

उत्‍तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, बिहार और झारखण्‍ड के कुछ हिस्‍सों में अगले चार से पांच दिन तक भीषण गर्मी की स्थिति बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्‍तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्‍ली, मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू संभाग और ओडिशा के कुछ हिस्‍सों में भीषण गर्मी बनी रहेगी। पूर्वी भारत में अगले तीन दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बडा बदलाव नहीं होने की संभावना है।

वहीं, दूसरी ओर दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून, महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ के कुछ और हिस्‍सों तथा तेलंगाना में पहुंच गया है। मौसम विभाग ने ओडिशा के कुछ और हिस्सों, तटीय आंध्रप्रदेश और उत्‍तर-पश्चिमी बंगाल की खाडी में अगले तीन से चार दिन में इसके पहुंचने की संभावना व्‍यक्‍त की है।

मौसम विभाग के अनुसार उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्‍तर-पूर्वी भारत में अगले चार से पांच दिनों तक तेज बारिश होने का अनुमान है।