मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2024 5:22 अपराह्न

printer

दक्षिणी दिल्‍ली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्‍याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अपना नामांकन दाखिल किया

दक्षिणी दिल्‍ली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्‍याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले श्री बिधूड़ी ने लाडो सराय से साकेत तक रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी, दिल्‍ली भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा और अन्‍य नेता मौजूद थे। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में श्री सचदेवा ने विश्‍वास व्‍य‍क्‍त किया कि आम आदमी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी दिल्‍ली की सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करेगी। इस सीट पर रामवीर बिधूड़ी का मुकाबला आम आदमी पार्टी के सहीराम पहलवान से है।

चांदनी चौक सीट से भाजपा प्रत्‍याशी प्रवीण खंडेलवाल भी आज नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस उम्‍मीदवार जे0 पी0 अग्रवाल ने इस सीट से नामांकन दाखिल किया।

कांग्रेस की ओर से उदित राज आज उत्तर-पश्चिम दिल्‍ली सीट से नामांकन भरेंगे। इस सीट पर उनका सामना भाजपा के योगेंद्र चंदोलिया से होगा।

दिल्‍ली की सभी सात सीटों पर इस महीने की 25 तारीख को मतदान होगा।