मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 21, 2024 7:26 अपराह्न

printer

दक्षिणी गजा में इस्रायल के हवाई हमलों में 18 लोग मारे गए

दक्षिणी गजा में कल रात इस्रायल के दो हवाई हमलों में 18 लोग मारे गए, मृतकों में 14 बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। फलीस्‍तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एक ही परिवार के तीन सदस्‍य इस हमले में मारे गए। इसमें 3 साल की बच्ची शामिल है। दूसरे हमले में 13 बच्चों सहित दो महिलाओं की मौत हो गई। ये हमले अमरीकी प्रतिनिधि सभा द्वारा इस्रायल को लगभग 26 अरब डॉलर की सहायता राशि स्‍वीकृत करने के कुछ घंटों बाद हुए, जिसमें गजा पट्टी के लिए नौ अरब डॉलर की मानवीय सहायता शामिल है।

इस्रायल हर रोज राफा पर हवाई हमले कर रहा है, गजा के लगभग 20 लाख निवासियों में से आधे से अधिक ने वहां शरण ली हुई है। इस्रायल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयम बरतने के आह्वान के बावजूद मिस्र की सीमा पर स्थित शहर पर हमले किए हैं। दक्षिणी गजा में ये हमले ऐसे समय हुए हैं जब इस्रायल-हमास संघर्ष में फलीस्‍तीनियों की मरने वालों की संख्या 34 हजार से अधिक तक पहुंच गई है।