मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 24, 2024 10:50 पूर्वाह्न | Ethiopia-Landslide

printer

दक्षिणी इथियोपिया में मिट्टी धंसने की दो घटनाओं में मृतकों की संख्‍या बढ़कर 229 हो गई

 

दक्षिणी इथियोपिया में मिट्टी धंसने की दो घटनाओं में मृतकों की संख्‍या बढकर 229 हो गई है। इस आपदा में लापता लोगों की तलाश जारी रहने के कारण मृतकों की संख्‍या बढने की आशंका है। मूसलाधार बारिश के बाद रविवार रात को दक्षिणी इथियोपिया के गेजे गोफा जिले में मिट्टी धंसने  से लोग मलबे में दब गये। सोमवार की सुबह जब लोग मदद के लिए आये तो ऐसी ही एक अन्‍य घटना में वे भी दब गये। अधिकारियों ने बताया कि पीडितों में एक सौ 48 पुरूष और 81 महिलाएं हैं। प्रधानमंत्री अबी अहमद ने इस त्रासदी में मरने वालों के प्रति गहरा दुख: व्‍यक्‍त किया है। पूर्वी अफ्रीकी देश में मौसमी बारिश इस प्रकार के भू-स्‍खलन का कारण बनती है।