छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपए का इनामी माओवादी मारा गया है। मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम करीब पन्द्रह माओवादियों के होने की सूचना पर गश्त पर निकली थी।
इसी दौरान गुमलनार, गिरसापारा और करकावाडा के जंगल में माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानांं ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में मिलिशिया प्लाटून कमांडर पल्लेवाया मारा गया। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से माओवादी का शव, बीजीएल लांचर, बीजीएल सेल, विस्फोटक, आईईडी, वर्दी सहित माओवादी सामग्री बरामद किया है।