मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 28, 2024 8:06 अपराह्न

printer

दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने 15 माओवादी सहयोगियों को गिरफ्तार

दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने 15 माओवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सात महिला माओवादी भी शामिल हैं।
जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि इन माओवादियों को दंतेवाड़ा के गुमलनार-गिरसापरा और मुस्तलनार के जंगल से डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ दंतेवाड़ा के गीदम थाने में पहले से ही मामला पंजीबद्ध था। गिरफ्तार माओवादियों के पास से डेटोनेटर, पिट्ठू, टिफिन, इलेक्ट्रिकल वायर, माओवादी वर्दी सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।