छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार से हो रही लगातार बारिश की वजह से डंकनी और शंखनी नदियां उफान पर हैं। दंतेवाडा-किरंदुल मार्ग पर दंतेश्वरी मंदिर के सामने बना पुराना पुल बाढ़ की वजह से डूब गया है। गंजेनार-मसेनर में टेमरु नाले में जलस्तर बढ़ जाने से सड़क पर आवाजाही बंद हो गई है।
शहर की कई रिहायशी इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मांझीपदर में कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, वार्ड नंबर-दस में एक मकान की दीवार ढह गई।