मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 21, 2024 7:19 अपराह्न

printer

दंतेवाड़ा जिले में पांच लाख रूपए के एक इनामी माओवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया है

दंतेवाड़ा जिले में पांच लाख रूपए के एक इनामी माओवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित होकर इस माओवादी ने दन्तेवाड़ा के पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। यह माओवादी प्लाटून पार्टी कमेटी के उत्तर सब जोनल ब्यूरो की राजनैतिक टीम का कमाण्डर था।
गौरतलब है कि जिले में लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक एक सौ नब्बे इनामी सहित कुल आठ सौ इंक्यावन माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौट चुके हैं।