छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 9 वर्दीधारी माओवादी मारे गए हैं। इनमें 6 महिला माओवादी भी शामिल हैं। सभी माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से एसएलआर, थ्री नॉट थ्री रायफल, तीन सौ पंद्रह बोर की बंदूक, बीजीएल लॉन्चर और गोला-बारूद सहित भारी मात्रा में माओवादी सामग्री बरामद की गई है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की सूचना मिलने पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ की संयुक्त टीम रवाना की गई थी। इसी दौरान बैलाडीला की पहाड़ियों के पास पहले से घात लगाकर बैठे माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में नौ माओवादी मारे गए। समाचार लिखे जाने तक सर्च अभियान जारी है। इस अभियान में शामिल सभी जवान सुरक्षित बताए जाते हैं।
इस मुठभेड़ में नौ माओवादियों के मारे जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को बधाई दी है। श्री साय ने कहा कि माओवादियों के खात्मे तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी।
वहीं, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद समाप्ति की ओर है और यह हमारे जवानों की दृढ़ता के कारण संभव हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि बस्तर में शांति स्थापित हो रही है और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ पूरी तरह से नक्सल मुक्त हो जाएगा।