दंतेवाडा जिले के किरंदुल में लगातार बारिश की वजह से कल एनएमडीसी इलेवन-सी का डैम टूट गया, जिससे शहर में पानी भर गया। इसकी वजह से निचली बस्तियों में रहने वाले लगभग चालीस से पचास परिवारों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया। इस बाढ़ में दो बच्चे भी बह गये थे, लेकिन आसपास के लोगों ने इन दोनों को किसी तरह बचा लिया। दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने एसडीएम और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा।
Site Admin | जुलाई 22, 2024 8:29 अपराह्न
दंतेवाडा जिले के किरंदुल में लगातार बारिश की वजह से कल एनएमडीसी इलेवन-सी का डैम टूट गया, जिससे शहर में पानी भर गया
