बैडमिंटन में भारतीय टीम का आज चीन के चेंगदू में थॉमस कप के क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया से मुकाबला होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे बजे शुरू होगा। आज के मैच से ग्रुप टॉपर्स का फैसला होगा।
टीम में एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, एमआर अर्जुन, ध्रुव कपिला और साई प्रतीक शामिल हैं। भारतीय पुरुष टीम मौजूदा थॉमस कप चैंपियन है।