अक्टूबर 23, 2025 7:32 अपराह्न

printer

थिम्‍पू में 14वीं भारत-भूटान वार्ता में दोनों देशों ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग और सीमा प्रबंधन के मुद्दों की समीक्षा की

थिम्‍पू में 14वीं भारत-भूटान वार्ता में दोनों देशों ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग और सीमा प्रबंधन के मुद्दों की समीक्षा की। इस वार्ता में मोबाइल सिग्नल स्पिलओवर, एकीकृत जाँच चौकियों के लिए भविष्य की रूपरेखा, सीमा स्तंभों का रखरखाव और सीमा पार आवाजाही को शामिल किया गया। यह बैठक 16 से 17 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ. राजेंद्र कुमार ने किया।

 

 

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल में सशस्त्र सीमा बल, भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण, दूरसंचार विभाग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, भारतीय सर्वेक्षण विभाग, सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी और असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के प्रतिनिधि शामिल थे। इस दौरान भूटान पुलिस की क्षमता निर्माण पर भी चर्चा हुई। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल ने एक सुरक्षित, संरक्षित और समृद्ध सीमा क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया। भारत और भूटान ने पारंपरिक और उभरते क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने की प्रतिबद्धता भी जताई है।