जून 23, 2025 8:55 पूर्वाह्न

printer

थाईलैंड में एशियाई पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने 27 पदक जीते

थाईलैंड में एशियाई पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने 27 पदक जीते। इनमें चार स्वर्ण, 10 रजत और 13 कांस्य हैं। भारत का इस आयोजन में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पदक विजेताओं में पेरिस पैरालिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नितेश कुमार, रजत पदक विजेता तुलसीमथी मुरुगेसन और कांस्य पदक विजेता मनीषा रामदास शामिल हैं। प्रतियोगिता इस महीने की 17 से 22 तारीख तक थाईलैंड में आयोजित की गई।

 

भारत ने मिश्रित युगल एस एल थ्री-एस यू फाइव स्पर्धा में दबदबा कायम रखते हुए तीनों पदक जीते। नितेश कुमार और तुलसीमथी मुर्गेसन ने रूथिक रघुपति और मानसी जोशी पर लगातार सेटों में जीत हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता। चिराग बरेठा और मंदीप कौर ने कांस्य पदक जीता।