थाईलैंड मास्टर्स 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से बैंकॉक के निमिबुत्र स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इसमें किदांबी श्रीकांत भारत का नेतृत्व करेंगे। पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में उनका सामना इस्राइल के डेनियल डुबोवेंको से होगा।
आयुष शेट्टी, थारुन मन्नेपल्ली, शंकर सुब्रमण्यम, सतीश करुणाकरण, मीराबा मैसनम, ऋत्विक संजीवी और मिथुन मंजूनाथ भी थाईलैंड मास्टर्स के पुरुष सिंगल्स में भाग लेंगे।
महिला सिंगल्स में तान्या हेमंत राउंड ऑफ 32 मैच में मलेशिया की सेल्वादुरई किसोना के साथ खेलेगी, जबकि रक्षिता रामराज और श्रीयांशी वलीशेट्टी आमने-सामने होंगी।
हरिहरन अम्साकरुनन और रुबन कुमार रेथिनासबापति की जोड़ी पुरुष डबल्स में भारत की सर्वोच्च रैंकिंग वाली जोड़ी है, जो विश्व में 49वें स्थान पर है।
कविप्रिया सेल्वम और सिमरन सिंघी महिला डबल्स में भारत की एकमात्र प्रतिनिधि हैं। मिश्रित डबल्स वर्ग में भारत के रोहन कपूर और रुथविका गड्डे की जोड़ी खेलेगी।