मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 31, 2025 1:18 अपराह्न

printer

थाईलैंड: भूकंप के बाद बैंकॉक में ढही निर्माणाधीन इमारत स्थल पर अवैध रूप से प्रवेश करने पर चीन के चार नागरिकों को हिरासत में लिया गया

थाईलैंड में शुक्रवार को आए भूकंप के बाद बैंकॉक में ढही निर्माणाधीन इमारत के स्थल पर अवैध रूप से प्रवेश करने पर अधिकारियों ने चीन के चार नागरिकों को हिरासत में लिया है।

 

पुलिस ने बताया कि वे साइट से दस्तावेजों की 32 फाइलें हटाने का प्रयास कर रहे थे। ये चीनी समर्थित निर्माण फर्म से जुड़े होने के कारण जांच के दायरे में है।

 

7.7 की तीव्रता के भूकंप के दौरान 30 मंजिला इमारत कुछ ही सेकंड में ढह गई। भूकंप के बाद बैंकॉक के गवर्नर ने इस क्षेत्र को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया और आवागमन पर प्रतिबंधित लगा दिया। थाईलैंड ने पुष्टि की है कि भूकंप से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है और 32 लोग घायल हो गए हैं, जबकि 82 लोग लापता हैं।