थाईलैंड के मंत्रिमंडल ने पैतोंगतार्न शिनावात्रा के निलंबन के बाद उप प्रधानमंत्री और आंतरिक मामलों के मंत्री फुमथम वेचायाचाई को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने पर सहमति जताई है। पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में श्री फुमथम प्रधानमंत्री के सभी अधिकार और जिम्मेदारियाँ निभाएंगे। उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री सूर्या जुंगरुंगरेंगकिट, को दूसरे कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया गया। इससे पहले श्री सूर्या कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। मंत्रिमंडल फेरबदल में संस्कृति मंत्री के रूप में नियुक्त पैतोंगतार्न को नैतिकता जांच लंबित होने तक संवैधानिक न्यायालय के आदेश पर प्रधानमंत्री पद से निलंबित कर दिया गया है।
इससे पहले कल थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न ने इस सप्ताह की शुरुआत में शाही समर्थन के बाद एक नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई।