थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से बैंकॉक के पथुमवान में शुरू होगा। भारत के आयुष शेट्टी, उन्नति हूड्डा और लक्ष्य सेन प्रतियोगिता में चुनौती पेश करेंगे। अपने शुरूआती मैच में आयुष का सामना फिनलैंड के जोकिम ओल्डॉर्फ से होगा। महिला सिंगल्स क्वालीफायर में उन्नति का सामना थाईलैंड की थामोनवान निथिटिकराई से होगा। वहीं दूसरी ओर, लक्ष्य सेन और आयरलैंड के नट गुयेन आमने-सामने होंगे। प्रियांशु राजावत का सामना इंडोनेशिया के अल्बी फरहान से होगा। महिला सिंगल्स में मालविका बन्सोड का सामना तुर्किए की नेस्लिहान यिगिट से होगा।
Site Admin | मई 13, 2025 8:51 पूर्वाह्न
थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से बैंकॉक के पथुमवान में होगा शुरू
