बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ी आज दोपहर बाद बैंकॉक में थाईलैंड ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगे। पुरुषों के डबल्स क्वार्टर फाइनल में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला मलेशिया के आर.के. याप और जे. आरिफ से होगा।
महिलाओं के डबल्स स्पर्धा में शीर्ष बैडमिंटन खिलाडी तनिषा क्रेस्टो और अश्विनी पोनप्पा आज दक्षिण कोरियाई खिलाडी वाई. ली और एस. सी. शिन के आमने-सामने होंगी। जबकि पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में भारत के मिराबा लुवांग मेस्नाम का मुकाबला आज दोपहर बाद मेजबान देश के खिलाडी कुनलावुत विटिडसर्न से होगा।