मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2024 1:53 अपराह्न

printer

थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारत के मीराबा लुवांग मैसनाम

बैडमिंटन में भारत के मीराबा लुवांग मैसनाम आज बैंकॉक में प्रतिष्ठित थाईलैंड ओपन बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्‍स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। 21 वर्षीय भारतीय शटलर ने डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफरसन को सीधे सेटों में 21-14, 22-20 से हराकर सुपर फाइव हंडर्ड टूर्नामेंट में अपने पहले क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

महिला सिंगल्स में भारत की अश्मिता चालिहा का आज दोपहर दूसरे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की हान यू से मुकाबला होना है, जबकि पुरुष डबल्स में, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी राउंड 16 में ज़ी हाओ नान और ज़ेंग वेई हान की चीनी जोड़ी से भिड़ेगी।

महिला डबल्स में, तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोडी का मुकाबला ताइवान की त्ज़ु हंग और यू-पेई लिन से होगा। दूसरी जोड़ी ऋतुपर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा की जोड़ी आज दोपहर प्री-क्वार्टर्स में जापान की रिन इवानागा और की नाकानीश से भिड़ेगी।