बैंकाक में थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसांईराज रंकी रेड्डी की जोड़ी का मुकाबला कोरिया की मिंग चे लू और तांग काई वेई की जोड़ी से होगा। भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप की जोड़ी को हराया था।
महिला डबल्स के सेमीफाइनल में आज ही भारत की अश्विनी पोनप्पा और तनीशा क्रास्टो की जोड़ी थाईलैंड की जोंगकोलफान किटीथराकुल और रविंडा प्राजोंगजई की जोड़ी के साथ खेलेगी। पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में विश्व के आठ नंबर के खिलाड़ी कुनलावुत वितिदशर्न ने मिराबा लुआंग मईसनाम को 21-12, 21-5 से हराया। यह टूर्नामेंट कल समाप्त हो जाएगा।