अगस्त 21, 2024 7:12 अपराह्न

printer

थाइलैंड में पहला मंकी पॉक्‍स का मामला सामने आया

थाइलैंड में आज पहली बार मंकी पॉक्‍स का एक नया मामला सामने आया है। थाइलैंड और स्‍वीडन, इन दोनों देशों में अफ्रीका के बाद पहली बार क्‍लैड-1 बी नामक मंकी पॉक्‍स का पता चला है। रोग नियंत्रण विभाग को एक मरीज में इस रोग का पता चला है। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों का कहना है कि यह मरीज अफ्रीकी देश कांगो जा चुका है। अभी तक इस रोग की प्रयोगशालाओं में जांच नहीं की गई है। संबंधित मरीज को अस्‍पताल में क्‍वारनटाइन में रखा गया है। हालांकि पाकिस्‍तान में भी पिछले सप्‍ताह इस किस्‍म की बीमारी का पता चला है, लेकिन यह अफ्रीका में फैली क्‍लैड-1-बी बीमारी नहीं है। पाकिस्‍तानी स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों के अनुसार इस वायरस को क्‍लैड-2-बी किस्‍म का बताया गया है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने अफ्रीका के अनेक भागों में मंकी पॉक्‍स के फैलने को लेकर चिंता व्‍यक्‍त की है और इसे 14 अगस्‍त को जन स्‍वास्‍थ्‍य आपातकाल घोषित कर दिया है। संगठन के अनुसार वर्ष 2022 से अब तक एक सौ 16 देशों से 99 हजार से अधिक मामले और दो सौ आठ मृत्‍यु की खबर मिली है।