मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 28, 2024 9:05 अपराह्न

printer

थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए ‘एकलव्य’ डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया

थल सेना अध्‍यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म एकलव्य का आज नई दिल्‍ली में शुभारंभ किया। रक्षा मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में कहा है कि यह प्‍लेटफॉर्म थल सेना के सभी प्रशिक्षण केन्‍द्रों को सहजता से एकीकृत करने में मदद करेगा। प्रशिक्षु अधिकारियों को इस प्‍लेटफॉर्म के माध्‍यम से एक साथ कई पाठ्यक्रमों के लिए अपना पंजीकरण करने की सुविधा होगी। थल सेना के श्रेणी ‘ए’ के 17 प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों के 96 पाठ्यक्रम इस प्लेटफॉर्म पर होस्ट किए गए हैं।