दिसम्बर 31, 2024 10:34 पूर्वाह्न

printer

थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने देहरादून में ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की

थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने देहरादून में ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने तेजी से जटिल और विकसित हो रहे सुरक्षा वातावरण में ऑपरेशनल दक्षता और अनुकूलनशीलता बनाए रखने के विशिष्ट महत्व को सैनिकों से साझा किया। सेनाध्यक्ष ने भविष्य की चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए उपकरणों के आधुनिकीकरण, प्रशिक्षण मानकों में सुधार और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सेना के चल रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान जनरल द्विवेदी ने सैनिकों के समर्पण और राष्ट्र के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की।