थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने फ्रांस में मार्सिले के गैंट्यूम फोर्ट में फ्रांस की सेना की तीसरी डिविजन का दौरा किया। फ्रांस की चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर गए जनरल द्विवेदी को डिविजन की भूमिका और इस वर्ष के अंत में फ्रांस में होने वाले अभ्यास शक्ति सहित दोनों देशों के संयुक्त प्रशिक्षण के भविष्य की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी गई। अभ्यास शक्ति, दोनों देशों की सेनाओं के बीच आयोजित होने वाला एक वार्षिक संयुक्त अभ्यास कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य संयुक्त सामरिक अभियानों में तालमेल और अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ावा देना है।
Site Admin | फ़रवरी 26, 2025 2:01 अपराह्न
थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने फ्रांस में मार्सिले के गैंट्यूम फोर्ट में फ्रांस की सेना की तीसरी डिविजन का किया दौरा