त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज टिहरी की जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खंडेलवाल की अगुवाई में नई टिहरी में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को अपनी ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी, ताकि विषम परिस्थिति उत्पन्न होने पर भी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।