मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 27, 2025 1:44 अपराह्न

printer

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू

रुद्रप्रयाग जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन की सभी आवश्यक तैयारियों और व्यवस्थाओं के मद्देनजर विभिन्न विभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने बताया कि नामित सभी नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।