मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 22, 2025 10:02 अपराह्न

printer

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत कल छत्तीसगढ़ के पचास विकासखण्डों में मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत कल तेईस फरवरी को छत्तीसगढ़ के पचास विकासखण्डों में मतदान होगा। बस्तर संभाग को छोड़कर सभी जगहों को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। बस्तर संभाग के मतदाता सुबह छह बजकर पैंतालीस मिनट से दोपहर दो बजे तक वोट डाल सकते हैं।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कल तीस हजार नौ सौ नब्बे पंच, तीन हजार आठ सौ दो सरपंच, एक हजार एक सौ बाईस जनपद सदस्य और एक सौ पैंतालीस जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान किया जाएगा। इस चुनाव में पंच पद के छिहत्तर हजार एक सौ निन्यानवे, सरपंच पद के सत्रह हजार एक सौ निन्यानवे, जनपद सदस्य के चार हजार छह सौ उनसठ और जिला पंचायत सदस्य के आठ सौ उनतालीस प्रत्याशी चुनाव लड़ रहें है।

अधिकारियों ने बताया कि तृतीय चरण के मतदान के लिए ग्यारह हजार चार सौ तीस मतदान केन्द्र बनाये गए हैं, जहां तिरपन लाख अट्ठाईस हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है।