मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 19, 2025 2:20 अपराह्न

printer

स्विस ओपन: भारत की ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोडी महिला डबल्‍स के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची

बैडमिंटन में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी स्विस ओपन में महिला डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में स्विट्जरलैंड की एलाइन मुलर और नीदरलैंड की केली वैन ब्यूटेन की जोड़ी को 21-16 और 21-17 से हराया।

त्रिसा और गायत्री का मुकाबला कल प्री-क्वार्टर फाइनल में सेलिन हब्सच और एमिली लेहमैन की जर्मन जोड़ी से होगा।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु आज शाम महिला सिंग्लस के पहले दौर में डेनमार्क की जूली डावल जैकबसेन का सामना करेंगी, जबकि मालविका बंसोड़ का मुकाबला कनाडा की मिशेल ली से होगा।

पुरुष सिंग्लस के पहले दौर में किदांबी श्रीकांत का सामना आज दोपहर एच.एस. प्रणय से होगा। शीर्ष भारतीय खिलाड़ी प्रियांशु राजावत, किरण जॉर्ज, अक्षित शेट्टी और शंकर सुब्रमण्यम भी आज पुरुष सिग्लस में पहले दौर के मुकाबले खेलेंगे।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला