त्रिबेनी राय की पहली फीचर फिल्म- शेप ऑफ मोमो को बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के विजन सेक्शन के लिए आधिकारिक रूप से चुना गया है। दक्षिण कोरिया के बुसान में हर साल आयोजित होने वाला यह एशिया में सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित फिल्मोत्सव है। इसका उद्देश्य एशियाई सिनेमा को विश्व से जोडना है। इसके विजन सेक्शन में एशिया के उभरते और कुछ हद तक अनुभवी तथा साहसिक और मूल्य कहानियों को दर्शाया जाता है।
शेप ऑफ मोमो को सितम्बर में सेन स्बेस्टियन अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में भी दिखाया जाएगा।