भारत ने कहा है कि त्रिपुरा में बांग्लादेशी नागरिकों से जुड़ी हालिया घटना, अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सम्मान को बनाए रखने के लिए बांग्लादेश द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाने की आवश्यकता को रेखांकित करती है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने तीन बांग्लादेशी तस्करों की मौत की घटना पर मीडिया के सवालों के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह घटना सीमा पार अपराधों और तस्करी को रोकने के लिए बाड़ लगाने की आवश्यकता को दर्शाती है।
इस महीने की 15 तारीख को बांग्लादेश के तीन बदमाशों के एक समूह ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार की और भारतीय क्षेत्र के बिद्याबिल गाँव से मवेशी चुराने का प्रयास किया।
प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों पर लोहे के डंडों और चाकुओं से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और एक ग्रामीण की हत्या कर दी। इस दौरान दो तस्कर उसी समय तथा एक अन्य तस्कर ने अगले दिन दम तोड़ दियाा। पुलिस ने एक मामला भी दर्ज कर लिया है।