मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 29, 2025 2:08 अपराह्न

printer

त्रिपुरा सरकार ने डिजिटल इंडिया भाषिणी प्रभाग के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

त्रिपुरा सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन डिजिटल इंडिया भाषिणी प्रभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। अगरतला में कल ‘भाषिणी राज्यम’ कार्यशाला के दौरान ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

 

इस अवसर पर सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री प्रणजीत सिंघा रॉय ने कहा कि त्रिपुरा में भाषिणी के साथ समझौते से एक नए अध्‍याय की शुरूआत होगी जिससे लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।

 

अधिकारियों ने कहा कि इससे त्रिपुरा की समृद्ध क्षेत्रीय भाषाओं के उपयोग को बढ़ाने और शासन में इन भाषाओं का उपयोग करके नागरिकों की डिजिटल भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के राज्य के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

 

इसके साथ, त्रिपुरा भाषिणी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला देश का आठवां राज्य बन गया है।