त्रिपुरा सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और सूचना प्रौद्योगिकी के लिए कल अगरतला में डेस्टिनेशन त्रिपुरा बिजनेस कॉनक्लेव में 87 निजी निवेशकों के साथ 3700 करोड़ रुपए से अधिक के समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री माणिक साहा और राज्य के उद्योग मंत्री सांतन चकमा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि राज्य सरकार देश-विदेश से निवेश आकर्षित करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि निवेश शांतिपूर्ण माहौल चाहते हैं और त्रिपुरा सरकार कंपनियों को अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास कर रही है।
श्री साहा ने यह भी कहा कि राज्य में अपनी इकाइयां स्थापित करने की इच्छुक कंपनियों को 30 दिन के भीतर मंज़ूरी दे दी जाएगी और कम दर पर बिजली मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने राज्य में उद्योग की स्थापना के प्रयोजन से उपयुक्त स्थान की तलाश के लिए लैंड बैंक स्कीम की शुरुआत भी की।