मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2024 10:44 पूर्वाह्न

printer

त्रिपुरा: लगातार बारिश से राज्‍य के कई भागों में बाढ़ की स्थिति में सुधार नहीं, मौसम विभाग ने मूसलाधार वर्षा की चेतावनी जारी की

त्रिपुरा में लगातार हो रही बारिश से राज्‍य के कई भागों में बाढ़ के हालात में कोई सुधार नहीं है। मौसम विभाग ने आज मूसलाधार वर्षा की चेतावनी जारी की है। राज्‍य प्रशासन इससे निपटने और लोगों को राहत उपलब्‍ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। बाढ़ का पानी रिहायशी क्षेत्रों में घुस जाने के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गोमती और मुहुरी जैसी बड़ी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इस कारण कई हेक्‍टेयर खेतों की फसल बर्बाद हो गई है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने अगरतला में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और जरूरतमंदों को पूर्ण सहायता का आश्‍वासन दिया। राहत शिविरों में रह रहे लोगों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच कराने के लिए मुख्‍यमंत्री ने मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारियों, चिकित्‍सा अधीक्षक और सब डिविजनल चिकित्‍सा अधिकारियों को राहत शिविरों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला