त्रिपुरा में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में, नौ उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। इनमें भारतीय जनता पार्टी के विप्लब कुमार देब, कांग्रेस के आशीष कुमार साहा, आमरा बंगाली पार्टी के गौरीशंकर नंदी, बहुजन मुक्ति पार्टी के बृजलाल देबनाथ, रिपब्लिकन पार्टी आफ इंण्डिया-ए के अर्नब राय, एसयूसीआईसी के अरूण कुमार भौमिक और निर्दलीय उम्मीदवार बलराम देबबर्मा, मिलन पद मुरासिंह और रमेंद्र रियांग शामिल हैं।
आज नाम वापिस लेने के अंतिम दिन किसी ने भी अपना नाम वापिस नहीं लिया।
त्रिपुरा-पश्चिम संसदीय सीट के निर्वाचन अधिकारी डॉ. विशाल कुमार के अनुसार, राजनीतिक दलों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा-पश्चिम संसदीय सीट के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल-सीएपीएफ की 14 कंपनियां तैनात की गई हैं तथा अतिरिक्त 14 कंपनियां आज या कल तक पहुंच जाएंगी। उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल से दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।