अप्रैल 15, 2024 10:45 पूर्वाह्न

printer

त्रिपुरा में पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार तेज़, 17 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे रैली

त्रिपुरा में लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले प्रचार जोरों पर है और राजधानी अगरतला में राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर पहुंच गई हैं। कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा 16 अप्रैल को रोड शो करेंगी तथा भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी प्रचार के अंतिम दिन 17 अप्रैल को एक बड़ी रैली करेंगे।

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्रिपुरा पूर्व लोकसभा सीट से पार्टी उम्‍मीदवार कृति देवी देबबर्मन के समर्थन में आज उनाकोटि जिले के कुमार घाट में रैली को संबोधित करेंगे। त्रिपुरा सीट के लिए कुल नौ उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

हालांकि मुख्‍य मुकाबला भाजपा उम्‍मीदवार कृति देवी देबबर्मन और मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के राजेन्‍द्र रियांग के बीच है। चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों और अन्‍य आवश्‍यक ड्यूटियों पर तैनात लोगों के लिए मत-पत्र के जरिए मतदान अगले दिन यानी 17 अप्रैल तक चलेगा। मान्‍यता प्राप्‍त मीडिया-कर्मियों को भी पहली बार मत-पत्र के जरिए मतदान की सुविधा दी गई है।

85 वर्ष से अधिक उम्र के तथा दिव्‍यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान की प्रक्रिया 17 और 18 अप्रैल को होगी।