मार्च 31, 2024 8:04 अपराह्न

printer

त्रिपुरा में तीन करोड़ पचास लाख रुपये से अधिक का सामान और शराब जब्त

त्रिपुरा चुनाव विभाग के निगरानी दलों  ने पिछले दिनों में तीन करोड़ पचास लाख रुपये से अधिक का सामान और शराब जब्त की है।

त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीट के मतदान अधिकारी डॉ. विशाल कुमार ने आकाशवाणी को बताया कि मोहनपुर और जिरानिया इलाकों में 2-3 लाख रुपये की शराब पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि ये बरामदगी पिछले 10 दिनों में 35 स्‍थानों पर की गई है। डॉ विशाल कुमार ने बताया कि ऐसी लगभग सौ टीमें जमीनी स्‍तर पर काम कर रही हैं और उन वस्तुओं को जब्त कर रही हैं, जिनका इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने के लिए किए जाने का संदेह है।

इसके अलावा, चुनाव विभाग ने बिक्री कर और राज्य उत्पाद शुल्क विभागों को थोक विक्रेताओं की अधिक मात्रा में खरीद की निगरानी करने का भी निर्देश दिया है।