त्रिपुरा में जिला चुनाव कार्यालय ने धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर कल होने वाले उपचुनाव से पहले सिपाहीजाला जिले में आने वाले सोनामुरा उप-मंडल को अति सुरक्षा क्षेत्र घोषित किया है। मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और सीपीआई -एम के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है।
आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए सिपाहीजाला के जिलाधिकारी और कलेक्टर डॉ. विशाल कुमार ने बताया कि मतदान कर्मियों को उनके संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया है। एक सौ 10 मतदान केंद्रों पर करीब 650 मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे। मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए सीएपीएफ के लगभग 450 जवान तैनात रहेंगे।
बांग्लादेश के साथ लगती सीमा पर भी सतर्कता बरती जा रही है। चुनाव अवधि के दौरान श्रीमंतपुर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट से आवाजाही बंद रहेगी।
News On AIR | सितम्बर 4, 2023 8:23 अपराह्न | त्रिपुरा उपचुनाव
त्रिपुरा में जिला चुनाव कार्यालय ने कल होने वाले उपचुनाव से पहले सिपाहीजाला जिले में आने वाले सोनामुरा उप-मंडल को अति सुरक्षा क्षेत्र घोषित किया
