मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 7, 2024 8:17 पूर्वाह्न

printer

त्रिपुरा: मुख्‍यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 564 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि की घोषणा की

त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री डॉ माणिक साहा ने राज्‍य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 564 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि की घोषणा की है। इस विशेष पैकेज से हाल की बाढ़ से हुए भारी नुकसान से राज्‍य को उबरने में मदद मिलेगी। विधानसभा में कल डॉ साहा ने कहा कि बाढ़ के कारण लगभग 14 हजार 247 करोड़ रुपये के  नुकसान का आरम्भिक अनुमान है। उन्‍होंने कहा कि नुकसान के वास्तविक आकलन के बाद राज्‍य सरकार, केंद्रीय गृह मंत्रालय से राहत और पुनर्वास कार्य के लिए और अधिक सहायता राशि देने का अनुरोध करेगी।

 

564 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज राज्‍य सरकार के कोष से दिया जायेगा। इस सहायता राशि में से 70 करोड़ रुपये खाद्य और आपूर्ति विभाग को आवंटित किये जायेंगे। अगले दो महीने के दौरान प्रति माह प्रति राशन कार्ड धारकों को दस किलो अतिरिक्त चावल मुहैया कराया जायेगा। इससे राज्‍य के नौ लाख 80 हजार राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। कृषि क्षेत्र में, बीज, उर्वरक और खरीफ तथा रबी फसलों के उत्‍पादन के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। बागवानी क्षेत्र में, शीत ऋतु के दौरान सब्जियों और फूलों के उत्पादन, खेतों से गाद निकालने के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।