मई 28, 2024 7:59 अपराह्न

printer

त्रिपुरा में चक्रवाती तूफान रेमल के प्रभाव से पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में हुई भारी बारिश

 

     त्रिपुरा में चक्रवाती तूफान रेमल के प्रभाव से पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हुई। इससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। राज्‍य में लगातार बारिश से निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। मौसम विभाग ने कल तक 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान जताया है।

    इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम के कारण कल आंशिक रूप से रद्द हुई ट्रेन और उड़ान सेवाएं आज शुरू हो गई हैं।