त्रिपुरा पूर्व संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कृति सिंह देब बर्मा ने आज राज्य के धलाई जिले के अम्बासा में निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में दूसरे चरण के चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है।
इस बीच पहले चरण के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की आज जांच की गई और सभी नौ उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बिप्लब कुमार देब और कांग्रेस उम्मीदवार आशीष कुमार साहा त्रिपुरा पश्चिम सीट से चुनाव लड रहे प्रमुख उम्मीदवारों में हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा।