त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीट के चुनाव के लिए अधिसूचना कल जारी की जाएगी। पहले चरण के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। नामांकन की जांच 28 मार्च को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। त्रिपुरा (पश्चिम) लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। अगरतला में आज राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पुनीत अग्रवाल ने राजनीतिक दलों से धर्म और जाति के आधार पर कोई भी बयान देने से बचने और लोगों से संबंधित मुद्दों पर बात करने की अपील की।
उन्होंने सत्ताधारी दल से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग न करने की भी अपील की। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में 14 लाख से अधिक मतदाता हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल की 70 कंपनियां त्रिपुरा पहुंच चुकी हैं। उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक दल के लिए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में चुनाव खर्च की सीमा 95 लाख रुपये है।
उन्होंने सत्ताधारी दल से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग न करने की भी अपील की। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में 14 लाख से अधिक मतदाता हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल की 70 कंपनियां त्रिपुरा पहुंच चुकी हैं। उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक दल के लिए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में चुनाव खर्च की सीमा 95 लाख रुपये है।