त्रिपुरा में पश्चिमी त्रिपुरा लोकसभा क्षेत्र और रामनगर विधानसभा की सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी अगरतला के स्वामी विवेकानन्द मैदान में आज विशाल रैली करेंगे।
कल शाम एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्य चुनाव अधिकारी पुनीत अग्रवाल ने बताया कि 19 अप्रैल को पश्चिमी त्रिपुरा लोकसभा क्षेत्र और रामनगर विधानसभा के सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के सभी प्रयास किये गए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी के लिए राज्य पुलिस के अलावा केन्द्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां तैनात की गई हैं। श्री अग्रवाल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि सभी बाहरी लोगों को चुनाव से 48 घंटे पहले निवार्चन क्षेत्र छोड़ना होगा। इसके लिए चुनाव विभाग होटलों, गेस्ट हाऊसों में निगरानी रखेगा। उन्होंने कहा कि 16 मार्च को चुनाव की घोषणा होने के बाद से पुलिस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से 26 करोड़ रुपये की आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।