त्रिपुरा के मुख्य चुनाव अधिकारी पुनीत अग्रवाल ने चुनावी प्रक्रिया में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उनसे बडी संख्या में मतदान करने की अपील की है। अगरतला में त्रिपुरा विश्वविद्यालय में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर एक वोट जरूरी होता है। उन्होंने युवा मतदाताओं से चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की शिकायत सी-विजिल एप्लीकेशन पर करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस ऐप पर शिकायत मिलने पर एक सचल दस्ता घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।