मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2025 9:33 पूर्वाह्न

printer

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी वर्ग के लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने का किया आग्रह

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने देश की स्‍वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी वर्ग के लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने का आग्रह किया है। श्री साहा ने कल विशाल हर घर तिरंगा रैली का नेतृत्व किया और देश के लिए प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि देने के अभियान के आह्वान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सलाह पर तीसरी बार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आयोजित किया गया। श्री साहा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का यह असाधारण अवसर है और ऐसे अभियान खासकर युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना मजबूत करते हैं। मुख्यमंत्री ने आम लोगों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और सरकारी अधिकारियों से 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाने की अपील की।