त्रिपुरा के अगरतला में आज कड़ी सुरक्षा के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने की तैयारियां शुरू हो गई है। दो दिन तक चलने वाली इस प्रक्रिया में मशीनों को 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए तैयार किया जायेगा। त्रिपुरा पश्चिम संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी विशाल कुमार ने इस प्रक्रिया का निरीक्षण किया। यह मशीनें राम नगर सीट के 793 मतदान केंद्रों में स्थापित की जाऐंगी।
इस प्रक्रिया के दौरान चुनाव मैदान में 9 उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्ह अपलोड किये जाने हैं।