नवम्बर 2, 2024 8:55 अपराह्न

printer

त्‍यौहार के इस मौसम में भारतीय रेलवे विशेष रेलगाडियाँ चला रहा है

त्‍यौहार के इस मौसम में भारतीय रेलवे विशेष रेलगाडियाँ चला रहा है। कल लगभग 20 त्योहार विशेष रेलगाडियां दिल्ली और राजधानी क्षेत्र से देश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए चलायी जायेंगी।

 

इनमें दरभंगा, रांची, पटना, कटरा, मुजफ्फरपुर, बलिया, कामाख्या और आज़मगढ़ शामिल हैं।